उत्तरप्रदेश : जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, लाडले बेटे की मौत से परिवार सदमे में

By: Ankur Fri, 18 June 2021 5:25:02

उत्तरप्रदेश : जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, लाडले बेटे की मौत से परिवार सदमे में

उत्तरप्रदेश के मेरठ जनपद के हस्तिनापुर में लापता युवक का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला जिससे इलाके में सनसनी मच गई। मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय धीरज के रूप में हुई हैं जो गुरुवार शाम से ही घर से गायब था। बेटे की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में छोटा होने के कारण सभी का लाडला था। मां बार-बार रो-रोकर कह रही थी कि अब वह किसको छोटू कहकर पुकारेंगे। वहीं पिता और बहन भी रो-रो कर बेसुध हो रही थी। लाडले बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। दो भाइयों और एक बहन में धीरज सबसे छोटा था। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों के बताए अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार राजकीय पशुधन कृषि प्रक्षेत्र डेयरी फार्म में काम करने वाले कर्मचारी बिजेंद्र कस्बे की राजकीय पशुधन कृषि प्रक्षेत्र डेयरी फार्म में कर्मचारी हैं। वह परिवार के साथ यहीं पर बनी सरकारी कॉलोनी में रहते हैं। ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वह गुरुवार शाम पांच बजे घर पर लौटे तो उन्हें 17 वर्षीय छोटा बेटा धीरज नजर नहीं आया। आसपास में पूछताछ के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। दोस्तों ने बताया कि वह पांडेश्वर मंदिर के पास घास काटने गए बडे़ भाई के पास जाने की कहकर गया था। परिजनों ने धीरज की तलाश पांडेश्वर मंदिर के समीप शुरू की। आर्य समाज मंदिर के समीप पांडवान वन में एक पेड़ पर धीरज का शव लटका मिला। परिजनों ने आनन-फानन में धीरज के शव को फंदा काटकर पेड़ से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : संपत्ति को लेकर विवाद में छोटे भाई ने गोली मारकर की बड़े भाई की हत्या

# हिमाचल : कोरोना कर्फ्यू की आड़ में की जा रही थी नशे की तस्करी, युवक से एक किलो 259 ग्राम चरस बरामद

# नोरा फतेही ने शेयर की बिकिनी वाली यह फोटो, वरुण धवन ने ऐसे किया रिएक्ट

# इंजीनियर्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां करना होगा आवेदन

# बैंक में 10645 पदों पर निकली नौकरियां, बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com